Friday, 22 December 2017

Creative Black Hole in Universe and Human Mind ( A scientific study)




An individual's concept and understanding about 'Creation' is influenced by his vision. Somebody’s concept about 'Creation' may stay confined to 'Nature' or 'Earth' only and somebody may think of the existence of ‘Creation’ beyond the universe.
The process of making leads to the creation of new things. These things occupy space in 'Creation'. Talking from sociological perspective, if universe is the creation of unknown power then literature is the creation of human mind. A great similarity can be witnessed in process of formation of both. This paper highlights the similarity between the creation of Black hole both in universe and in human mind with scientific explanation.
Ancient Indian yogis believed that energy stays latent in darkness and remains invisible. But it suddenly emerges from darkness and creates universe. In yogi’s words  
"Energy remains latent in invisible space (shunyata) and as per its nature it emerges and creates a oval world" 1
This latent energy existing in invisible space, explained by yogis can be compared to black hole as the scientists presented opinion of emergence of universe from black hole.
Theoretical physicist Nikodem Poplawski says " Our universe may exist inside a black hole. This may sound strange, but it could actually be the best explanation of how the universe began, and what we observe today" 2 .
There are reasons to consider this latent existence of energy in invisible space, explained by Yogis as Black hole.
The definition of black hole given by scientists is:
"A black hole is a region in space where the pulling force of gravity is so strong that light is not able to escape." 3
Scientists also explained that "black hole cannot be seen because of the strong gravity that is pulling all of the light into the black hole's centre. However, scientists can see the effects of its strong gravity on the stars and gases around it. If a star is orbiting a certain point in space, scientists can study the star's motion to find out if it is orbiting a black hole." 4
In light of these statements we can relate black hole to that latent and invisible space stated by yogis where, the spin of energy exists. On some point of time this spinning energy comes out of Black hole and creates a galaxy. The following reality presented by the scientists can support the above mentioned statement :
"Scientific evidence suggests that every large galaxy contains a super massive black hole at its centre." 5
A general inference could be drawn by above mentioned statements and evidences that, for creation there must be the existence of energy in invisible space. In other words, the space actually acquires the special attribute by the virtue of spinning energy and leads to the emergence of new creation from Black hole.
 Alike universe a Black hole is created in human mind before a new creation. A sense of absence of something creates an invisible space in human mind and then the seed of will power emerges. Then the thoughts and efforts of an individual orbit the will. At a point of time in space, all efforts of an individual creates a new reality, just like galaxy that emerges from Black hole.
The Hawking radiation can provide a scientific base to understand the process of creation of new reality by will power. "In 1974, Hawking shocked the physics world by showing that black holes should in fact thermally create and emit sub-atomic particles, known today as Hawking radiation."6
"In 1972 the Israeli physicist Jacob Bekenstein suggested that black holes should have a well-defined entropy, and initiated the development of black hole thermodynamics, including the emission of energy, and in 1974, Hawking worked out the exact theoretical model for how a black hole could emit black body radiation."7

Definition of entropy is:
"Entropy is the measure of a system’s thermal energy per unit temperature that is unavailable for doing useful work. Because work is obtained from ordered molecular motion, the amount of entropy is also a measure of the molecular disorder, or randomness, of a system. Its introduction by the German physicist Rudolf Clausius in 1850 is a highlight of 19th-century physics." 8
The term entropy is related to thermodynamics, which is a branch of physics that deals with the relationships between heat and other forms of energy. The term system here means:
"Certain quantity of matter or the space which is under thermodynamic study or analysis is called as system."9
As human body exchanges matter and energy with environment it can be selected as a system for thermodynamic study. The will power of human can create quantum effect as found near the event horizon of black hole. It can create black hole in human mind by creating spinning energy of thoughts and efforts. It can hold the internal energy like strong gravitational pull and can enhance spontaneous change in thoughts and thinking process which is definitely irreversible because all spontaneous processes are irreversible. It can resist human mind from being influenced by external influences and can motivate to concentrate on the will to find ways to create a new reality. This state of human mind is similar to the isolated type system.
"In the natural sciences an isolated system is a physical system without any external exchange – neither matter nor energy can enter or exit, but can only move around inside."10
"The Second Law of Thermodynamics states that the state of entropy of the entire universe, as an isolated system, will always increase over time. The second law also states that the changes in the entropy in the universe can never be negative." 11
If the will power can transform human mind to an isolated type than the process taking place in human mind could definitely be related to the process taking place in universe.
 Nikodem Poplawski states this reality about the black hole that "As energy can be converted into mass, the immensely high gravitational energy in this extremely dense state would cause an intense production of particles, greatly increasing the mass inside the black hole." 12
Everything in the Universe is created by atoms. The law which is responsible for the transformation of energy to particles will also be responsible for creating new reality from will power.
Actually human being is such creation of the universe whose efforts, thoughts and will power can create black hole in him which can eventually create a new reality just like a black hole of universe have power to create a new universe. In words of Nikodem Poplawski
"Torsion therefore provides a theoretical foundation for a scenario in which the interior of every black hole becomes a new universe."13
Knowledge can sow such seeds in human mind which can make new generation conscious of their potential. Widening the boundaries of science and correlated study of the human  'Self' and universe, life oriented education are necessary to create such knowledge. The journey from known to unknown and visible to invisible with liberal scientific approach can bring new light to the world.
Reference

ब्रह्मांड और मानव में सृष्टि का आधार ब्लैक होल ( वैज्ञानिक लेख)




व्यक्ति की सृष्टि संबंधी अवधारणा अक्सर उसकी दृष्टि से प्रभावित होती है। जिसकी दृष्टि जितनी व्यापक है, उसके लिए सृष्टि की अवधारणा भी उतनी ही व्यापक है। कोई सृष्टि को प्रकृति और पृथ्वी से आगे बढ़कर देख  ही नहीं पाता और कोई ब्रह्मांड से भी आगे सृष्टि के विस्तार को जानने में लग जाता है।
हर रचना सृष्टि ही है। विश्व अगर ईश्वर की सृष्टि है तो कविता मानव मन की सृष्टि। प्राचीन योगियों का कहना है कि “शून्यता में सुशुप्त शक्ति अपने स्वभाव गुण के चलते जागृत होकर गोलाकार जगत की सृष्टि करती है।”1 योगियों द्वारा वर्णित शून्यता में सुशुप्त शक्ति की तुलना ब्लैक होल से की जा सकती है।
वैज्ञानिक निकोडेम पोपलवस्की का मानना है कि “सृष्टि की रचना ब्लैक होल से हुई है।”2
वैज्ञानिक भाषा में “ब्लैक होल अंतरिक्ष का एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ गुरुत्वाकर्षण शक्ति इतनी तेज होती है कि प्रकाश भी उस क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाता।”3  ब्लैक होल दिखाई नहीं देता क्योंकि इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति (gravitational force) प्रकाश को अपने केन्द्र की ओर खींच लेती है। “अगर कोई तारा किसी मध्यबिंदु को केन्द्र में रखकर घूमता दिखाई देता है तभी वैज्ञानिक तारे की गति का अध्ययन करके पता लगा सकते हैं कि वह ब्लैक होल की परिक्रमा कर रहा है।”4
इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि ब्लैक होल वह शून्य है, जो दिखाई नहीं देता पर उसके भीतर शक्ति का गोलाकार प्रवाह मौजूद रहता है। समय के किसी एक बिंदु पर गोलाकार रूप में प्रवाहमान यह शक्ति ‘ब्लैक होल’ से बाहर निकलकर सृष्टि की रचना करती है। तभी हर तारकमंडल (Galaxy) के केन्द्र में एक ‘ब्लैक होल’ होता है। आकाश गंगा (Milky way) के केन्द्र में स्थित ‘ब्लैक होल’ को ‘सैगिटेरियस’ के नाम से जाना जाता है।5  आम तौर पर इस शब्द का प्रयोग धनुराशि के लिए किया जाता है। सृष्टि के नियम पर गौर करें तो एक बात स्पष्ट होती है कि किसी भी रचना के लिए शून्यता में शक्ति का स्थापित होना जरूरी है। वैज्ञानिक भाषा में कहे तो ‘ब्लैक होल’ का होना जरूरी है।
मानव मन में भी रचना से पहले ‘ब्लैक होल’ तैयार होता है। किसी बात या वस्तु के न होने का बोध शून्यता पैदा करती है। उस अभाव को मिटाने की इच्छा शक्ति ही शून्यता में शक्ति का बीज डालती है। फिर इंसान की सोच और चेष्टाएँ उस इच्छा को केन्द्र में रखकर उसके चारों ओर घूमने लगती हैं। यही इच्छा सपने का रूप लेकर शक्ति के प्रवाह को और बढ़ा देती है। तभी समय के किसी एक बिंदु पर मानव की तमाम चेष्टाएँ ब्लैक होल से बाहर निकलकर एक नए हकीकत की सृष्टि करती है।
इच्छाशक्ति के दम पर सपनों को हकीकत में बदलने की बात को ‘ब्लैक होल’ से निकलने वाला ‘हाकिंविकिरण’ एक वैज्ञानिक आधार प्रदान करता है। “सन् 1974 में स्टीफेन्स हॉकिं ने पदार्थ विज्ञान के जगत को चौंका देने वाले इस सत्य का उद्घाटन किया कि ब्लैक होल के ताप में ‘सब एटोमिक कण’ निर्मित और निसृत करने की संभावनाएं हैं। जिसे आज ‘हॉकिंग रेडिएशन’ के नाम से जाना जाता है।”6
“सन् 1972 से इस्राइल के पदार्थ वैज्ञानिक जेकोब बेकेंसटेन ने ब्लैक होल की एक सुनिश्चित ‘एनट्रेपी’ होने की बात सामने रखकर ब्लैक होल के तापगतिविज्ञान (Thermodynamics) को और उससे निकलने वाली ऊर्जा को समझने की कोशिश शुरू की। सन् 1974 में हॉकिंग ने ऐसा ‘सैद्धान्तिक मॉडल पेश किया जो यह दर्शाता है कि ब्लैक होल ब्लैक बॉडी रेडियेशन किस प्रकार छोड़ सकता है।”7
‘एन्ट्रोपी’ की अवधारणा पर एक नज़र डालना जरूरी है :-
एन्ट्रोपी किसी व्यवस्था की उस तापीय ऊर्जा के एक इकाई ताप का माप है, जो किसी उपयोगी कार्य को सम्पन्न करने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाती। क्योंकि कार्य क्रमबद्ध आणविक गति से ही सम्पन्न हो पाता है। एन्ट्रोपी किसी व्यवस्था की आणविक क्रमबद्धता की कमी को सूचित करता है। जर्मन पदार्थ वैज्ञानिक रुडोल्फ क्लेसियस ने सन 1850 में इस अवधारणा को प्रकाशित करके 19वीं सदी के विज्ञान को महत्वपूर्ण मोड़ दिया।”8 एन्ट्रोपी का संबंध तापगति विज्ञान (Thermodynamics) से है। यह पदार्थ विज्ञान की वह शाखा है जो ताप एवं ऊर्जा के रूप के संबंध के अध्ययन से जुड़ी है। “निश्चित तत्व या स्पेस जो तापगतिक अध्ययन या विश्लेषण का विषय है वही व्यवस्था है।”9 यहाँ व्यवस्था शब्द का प्रयोग इसी अर्थ में किया गया है।
मानव अपने परिवेश से निरंतर तत्व और ऊर्जा का विनिमय करता रहता है। इस लिहाज से देखें तो मानव शरीर को तापगतिक व्यवस्था (Thermodynamic System) के रूप में देखा जा सकता है। मानव की इच्छाशक्ति उसमें ब्लैक होल जैसा क्वांटम प्रभाव पैदा कर सकती है। क्वांटम से तात्पर्य है किसी भौतिक वस्तु की लघुतम और अलग मात्रा जो उसकी अंतरिक व्यवस्था में पाई जाती है। दरअसल मानव की इच्छाशक्ति सोच और चेष्टाओं की ऊर्जा मानव मन में ब्लैक होल पैदा कर सकती है। ब्लैक बोल की गुरुत्वाकर्षण शक्ति जैसे ऊर्जा को बाहर नहीं  निकलने देती, उसी तरह मनुष्य की इच्छाशक्ति भी उसके ध्यान को एक जगह खींचकर रखते हुए उसके विचारों और चिंतन पद्धति में स्वाभाविक परिवर्तन लाती है। यह शक्ति मानव मन को बाहरी प्रभावों से बचाते हुए उसे इच्छा पर ध्यान केन्द्रित करके नई हकीकत पैदा करने वाले राहों को तलाशने के लिए प्रेरित करती है। मानव मन की इस स्थिति को वैज्ञानिक भाषा में एकाकी व्यवस्था (Isolated system) कहा जा सकता है।
“प्रकृति विज्ञान में एकाकी व्यवस्था को एक ऐसी भौतिक व्यवस्था कहा गया है जो बाहर से कोई विनिमय नहीं करता – कोई तत्व या ऊर्जा यहाँ न प्रवेश कर सकती है न बाहर निकल सकती है। यह वस्तु और ऊर्जा केवल भीतर ही चक्कर लगाती है।”10 “तापगतिक विज्ञा के द्वितीय सिद्धांत के अनुसार एकाकी व्यवस्था के रूप में पूरे ब्रह्मांड की एन्ट्रोपी वक्त के साथ हमेशा बढ़ती ही रहेगी। यह सिद्धांत यह भी बताता है कि ब्रह्मांड की एन्ट्रोपी का यह परिवर्तन कभी नकारात्मक नहीं होगा।”11
अगर इच्छाशक्ति मानव मन को एकाकी व्यवस्था में परिणत कर सकती है तब मानव मन में चलने वाली प्रक्रिया का संबंध निश्चित रूप से ब्रह्मांड में चलने वाली प्रक्रिया से जोड़ा जा सकता है।
निकोडेम पोपलवस्की का कथन है “क्योंकि ऊर्जा भार में परिणत हो सकती है और अत्यंत तीव्र गुरुत्वाकर्षण की अवस्था में भारी तादाद में कण निर्मित होते हैं, जो ब्लैक होल के भार को भीतर से बढ़ा देते हैं। जब वृत्ताकार घूमते हुए कणों की बढ़ती संख्या अंतरिक्ष एवं काल पर गहरा असर डालते हैं तब ब्लैक होल से एक शिशु ब्रह्मांड की सृष्टि होती है।”12
ब्रह्मांड की हर चीज़ कणों से बनी है और जिस न्याय से ऊर्जा से कणों का जन्म होता है उसी न्याय से इच्छाशक्ति से नई हकीकत का जन्म लेना भी संभव है। इंसान का विद्युत चुंबकीय क्षेत्र (Electromagnetic field) और उसकी सोच की शक्ति से निकलने वाले कण ये साबित करते हैं कि वह कुदरत की एक ऐसी सृष्टि है जो अपने भीतर ब्लैक होल पैदा करके किसी भी नई बात या वस्तु की सृष्टि कर सकता है।  ठीक उसी तरह जिस तरह एक तारमंडल (Galaxy) के भीतर स्थित एक ब्लैक होल में एक नए तारकमंडल को जन्म देने की ताकत दबी होती है।
इंसान के भीतर सही इच्छाशक्ति का बीज ज्ञान के जरिए ही बोया जा सकता है। जीवनमुखी नजरिए से विज्ञान की शिक्षा नई पीढ़ी में संभावनापूर्ण ब्लैक होल तैयार कर सकती है। इसके लिए विज्ञान से आत्मतत्व को जोड़ना जरूरी है। ब्रह्मांड के साथ आत्मतत्व के संबंध को वैज्ञानिक नजरिए से देखना जरूरी है। पदार्थ पर प्रयोग करके दिखाई देने वाले प्रभाव आखिरकार अंकों में ढ़लकर जीवन से कट जाते हैं। उसे जीवन से जोड़ने के लिए ब्रह्मांड तक का सफर तय करना होगा। व्यक्त और अव्यक्त, दृश्य और अदृश्य के बीच की राह को नए और उदारतावादी विज्ञान के नजरिए से खोजना होगा।
संदर्भ